
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के मुरादनगर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दोपहर यह धमकी भरा मेल आया. धमकी में कहा गया कि दोपहर दो बजे तक फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस धमकी के बाद फैक्ट्री प्रशासन ने तुरंत पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन इंचार्ज और एसीपी मसूरी सर्कल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से फैक्ट्री परिसर की गहन तलाशी की गई.ये भी पढ़े:Delhi School Bomb Threats: दिल्ली पुलिस का फैसला, स्कूलों को बम की धमकी मिले तो क्या करें शिक्षक और स्टाफ, देगी ट्रेनिंग
फैक्ट्री में होता है बम और गोले का निर्माण
गाज़ियाबाद के मुरादनगर में स्थित इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बम और गोले जैसे संवेदनशील आयुध सामग्री बनाई जाती है. इस धमकी के बाद परिसर और फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल रहा.
लगातार मिली रही है संस्थानों को बम की धमकियां
इस घटना के बाद फैक्ट्री की जांच की गई. इसके साथ ही मेल की भी जांच की जा रही है. इस मेल के बाद फैक्ट्री की निगरानी और ज्यादा बढ़ा दी गई है.