नये साल में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के आसार, आम चुनाव और कच्चा तेल चिंता का विषय
शेयर मार्केट(Photo Credit-PTI )

नई दिल्ली: बाहरी और घरेलू कारकों के चलते नये साल की शुरुआत में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं. लोकसभा चुनाव, चुनाव पूर्व आम बजट, व्यापार मोर्चे पर युद्ध की आशंका और कच्चे तेल की कीमतें बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 2018 की तरह ही 2019 में भी 5 प्रतिशत के घट-बढ़ के साथ बंद हो सकता है.

एस्सेल म्यूचुअल फंड (Essel Mutual Fund) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरल बेरवाल ने कहा, "2019 के पहले कुछ महीनों में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है क्योंकि इस दौरान यह चीजें होनी है. इन मामलों के निपट जाने के बाद बाजार स्थिर हो सकता है."

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक, फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, जिसके निकट अवधि में बने रहने की आशंका है. यह 2019 के शुरुआती हिस्से के प्रदर्शन को प्रभावित करेगा.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बीजेपी को लग सकता है तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने दिए साथ छोड़ने के संकेत

नायर ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिसंबर 2019 तक निफ्टी के 11,500 अंक के स्तर पर रहने का लक्ष्य रखा है. इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures), मार्केट्स के शोध प्रमुख (इक्विटी) मानव चोपड़ा (Manav Chopra) ने कहा कि बजट और आगामी लोकसभा चुनाव के चलते 2019 में बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है.