लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के पास रविवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) होने से बच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार (Anand Vihar) से भागलपुर (Bhagalpur) जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. हालांकि गलीमत रही की किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची. लेकिन हादसे के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट्स के अनुसार मुगलसराय (Mughalsarai) स्टेशन से पहले भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि तेज की रफ़्तार धीमी होने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पहुंच चुके है. फिलहाल ट्रेन के इंजन को दोबारा पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. जिससे इस व्यस्ततम रूट को परिचालन के लिए शुरू किया जा सके. रेल यात्रियों को झटका, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का बढ़ जाएगा किराया- जानें नई दर
वहीं महाराष्ट्र में ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी सतर्कता और सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया. रविवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. दरअसल मुंबई से सटे ठाणे में ट्रेन की पटरी टूटी हुई थी, लेकिन सही समय पर ड्राईवर की नजर उस पर पड़ गई और उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इस वजह से कई उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनें लेट हो गई.
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरबा बर्धमान जिले में बर्धमान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) की इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसे के वक्त स्टेशन की इमारत का मरम्मत का काम भी चल रहा था.