Revenge Bite Kills Snake: पहले सांप ने आदमी को काटा, फिर आदमी ने सांप को दांत से काटकर मार डाला, डॉक्टर भी हो गए हैरान

बिहार के नवादा के राजौली इलाके से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर ने सांप के काटने का बदला लेने के लिए उसे अपने दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौत हो गई.

राजौली में रेलवे लाइन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले संतोष लोहार मंगलवार रात अपने बेस कैंप पर सो रहे थे, तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. घबराने की बजाय, गुस्से में आकर संतोष ने लोहे की रॉड से सांप को पकड़ा और उसे अपने दांतों से तीन बार काट दिया, जिससे सांप की मौत हो गई.

अपने असामान्य रिएक्शन के बारे में पूछे जाने पर संतोष ने बताया, "मेरे गांव में एक मान्यता है कि अगर सांप काट ले, तो उसे दो बार उसे वापस काटना चाहिए ताकि जहर का असर खत्म हो जाए."

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी संतोष को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए. इस अजीबोगरीब घटना की खबर तेजी से फैल गई और अस्पताल में संतोष को देखने और उनकी कहानी सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद सांप जहरीला नहीं था, नहीं तो संतोष की जान खतरे में पड़ सकती थी.

संतोष, जो झारखंड का रहने वाला है, अब ठीक हो रहा है और खतरे से बाहर है, ऐसा उनके इलाज करने वाले डॉक्टर सतीश चंद्र ने बताया. यह घटना एक बार फिर हमारे देश की अजीबोगरीब मान्यताओं और परंपराओं की याद दिलाती है. यह भी बताती है कि कैसे कभी-कभी भय और अज्ञानता की वजह से लोग खतरनाक फैसले ले सकते हैं.