बिहार के नवादा के राजौली इलाके से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर ने सांप के काटने का बदला लेने के लिए उसे अपने दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौत हो गई.
राजौली में रेलवे लाइन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले संतोष लोहार मंगलवार रात अपने बेस कैंप पर सो रहे थे, तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. घबराने की बजाय, गुस्से में आकर संतोष ने लोहे की रॉड से सांप को पकड़ा और उसे अपने दांतों से तीन बार काट दिया, जिससे सांप की मौत हो गई.
अपने असामान्य रिएक्शन के बारे में पूछे जाने पर संतोष ने बताया, "मेरे गांव में एक मान्यता है कि अगर सांप काट ले, तो उसे दो बार उसे वापस काटना चाहिए ताकि जहर का असर खत्म हो जाए."
Santosh Lohar, a labourer working on the railway line project in #Bihar's Rajouli, was sleeping at his base camp on Tuesday night when a venomous snake bit him. Instead of panicking, an enraged Santosh grabbed the snake with an iron rod and bit it back, not once but three times,… pic.twitter.com/0WpkmUUVU0
— IndiaToday (@IndiaToday) July 5, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी संतोष को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए. इस अजीबोगरीब घटना की खबर तेजी से फैल गई और अस्पताल में संतोष को देखने और उनकी कहानी सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद सांप जहरीला नहीं था, नहीं तो संतोष की जान खतरे में पड़ सकती थी.
संतोष, जो झारखंड का रहने वाला है, अब ठीक हो रहा है और खतरे से बाहर है, ऐसा उनके इलाज करने वाले डॉक्टर सतीश चंद्र ने बताया. यह घटना एक बार फिर हमारे देश की अजीबोगरीब मान्यताओं और परंपराओं की याद दिलाती है. यह भी बताती है कि कैसे कभी-कभी भय और अज्ञानता की वजह से लोग खतरनाक फैसले ले सकते हैं.













QuickLY