VIDEO: बंद कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, मां समेत दो बच्चों की झुलसकर मौत, जालौर के भीनमाल में हादसा
Credit-(Twitter-X)

जालौर, राजस्थान: राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल शहर में एक भीषण हादसा हुआ. जहांपर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मां और उसके बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना भीनमाल के महावीर चौक में हुई. जहां  एक मकान की छत पर बने रूम में महिला अपने बेटी और बेटे के साथ सो रही थी.

इसी दौरान घर में आग लग लग गई और इसमें तीनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस को जब जानकारी मिली और वो अंदर गई तो तीनों जले हुए दिखाई दिए. पुलिस ने सभी शवों को हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. ये भी पढ़े:Rajasthan Shocker: जयपुर में घर में रखा गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत- Video

महिला समेत दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत 

जानकारी के मुताबिक़  शॉर्ट सर्किट के कारण चेतन कुमार के मकान में आग लग गई. जिस समय घर में आग लगी, उस समय मृत महिला का पति, सास और बाकी के लोग अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. महिला कविता अपने 10 साल के बेटे ध्रुव और 5 साल की बेटी गौरवी के साथ रूम में सो रही थी.

पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तब तक अंदर सब कुछ खत्म हो चूका था, तीनों की जलकर मौत हो चुकी थी. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Sureshdhawal56 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.