
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात जो हुआ, उसने वहां मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया, परिवारों से भरे रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने अचानक हमला बोल दिया और देखते ही देखते पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल गया, जानकारी के मुताबिक, दो युवक कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे, जहां ऑर्डर में हुई देरी को लेकर उनका स्टाफ से विवाद हो गया था. हालांकि मामला उसी वक्त शांत करा दिया गया था, लेकिन घटना ने शनिवार रात उग्र रूप ले लिया.हमलावरों ने अचानक रेस्टोरेंट पर धावा बोल दिया. लोहे की रॉड, डंडे और लाठियों से लैस इन युवकों ने टेबल-कुर्सियों को तहस-नहस कर दिया. वहां मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे.
इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @journorahull नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर में गुंडागर्दी! रेस्टोरेंट में तलवार लेकर आए बदमाशों ने मचाया उत्पात, हमले का वीडियो वायरल
गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
रेस्टोरेंट में दबंगों का तांडव
खाना देरी से मिलने पर 4-5 दबंगों ने की तोड़फोड़।
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित "अपनी रसोई" रेस्टोरेंट में लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की।@ghaziabadpolice #viralvideo #crime pic.twitter.com/kIF12NCbUA
— Rahul Chauhan (@journorahull) June 8, 2025
काउंटर से पैसे भी लूटे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला शुरू होने से पहले रेस्टोरेंट के बाहर दो राउंड फायरिंग की गई, जिससे भय का माहौल बन गया. इसके बाद अंदर घुसकर तोड़फोड़ की गई और काउंटर से करीब 1,760 रूपए नकद भी ले लिए गए.
सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने तीन नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है.