पंजाब के संगरूर (Sangrur) जिले के गांव भगवानपुरा में लगभग 120 फीट से ज्यादा गहराई में फंसे दो साल नन्हे फतेहवीर सिंह (Fatehveer Singh) जिंदगी की जंग हार गया. फतेहवीर सिंह गुरुवार की शाम चार बजे 150 फीट गहरे और 9 इंच सकरे बोलवेल में गिर पड़ा था. बचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया गया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसे बोरवेल से नहीं निकाला जा सका. पिछले 109 घंटे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद फतेहवीर को सुबह करीब 5:12 बजे बोरवेल में से निकाला गया था. जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास लेकर जाया गया. लेकिन वहां फतेहवीर ने दम तोड़ दिया और ज़िंदगी की जंग हार गया.
बता दें कि बोरवेल में फंसे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम का अभियान चलाया था. फतेहवीर 120 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था. जिसके बाद बोरवेल के समानांतर खोदी गई टनल की मदद से आज बाहर निकाला गया. लेकिन इसमें काफी समय लग गया. बाहर आने के बाद बच्चे के शरीर पर सुजन देखा गया था. जिसके उसे तुरंत डॉक्टरों की निगरानी में भेजा गया. लेकिन इस दौरान बच्चे ने दमतोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:- Twinkle Sharma Murder: एक्शन में योगी सरकार, सीओ पंकज श्रीवास्तव को हटाया, संदीप दीक्षित को सौंपी कमान
Two-year-old Fatehveer Singh, who had fallen into a borewell in Sangrur, has passed away. https://t.co/wMn4IAhJJe
— ANI (@ANI) June 11, 2019
मासूम का था दूसरा बर्थडे-
इस हादसे में सबसे दर्दनाक बात यह है कि जिस दिन बच्चा गिरा यानि 10 जून को ही फतेहवीर का दूसरा जन्मदिन था. बच्चे के पिता सुखजिदर सिंह के मुताबिक फतेहवीर शादी के सात साल बाद पैदा हुआ था. हादसे के बाद से परिवार के सदस्य और ग्रामीण उसकी रक्षा के लिये प्रार्थना की लेकिन उनकी दरकार उपर वाले तक शायद नहीं पहुंची.
#WATCH Punjab: Two-year-old Fatehveer Singh, who had fallen into a borewell in Sangrur, rescued after almost 109-hour long rescue operation. He has been taken to a hospital. pic.twitter.com/VH6xSZ4rPV
— ANI (@ANI) June 11, 2019
मां के सामने गिरा था फतेहवीर-
इस बोरवेल का उपयोग पिछले साथ साल से नहीं किया जा रहा था. इसलिए बोरवेल के मुंह को कपड़े से ढंक दिया गया था लेकिन खेलते समय बच्चे ने गलती से उस पर अपना पैर रख दिया, जिसके बाद वह नीचे गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद उसकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही.