Twinkle Sharma Murder: एक्शन में योगी सरकार, सीओ पंकज श्रीवास्तव को हटाया, संदीप दीक्षित को सौंपी कमान
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: अलीगढ़ हत्याकांड मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर यूपी पुलिस ने अब तक पांच पुलिस वालों को निलंबित कर चुकी है. वहीं इस घटना को लेकर लोगों के विरोध को देखते हुए योगी सरकार एक्शन मोड में आई गई. सरकार ने इस घटना को लेकर अलीगढ़ के खैर के सीओ (Circle Officer) पंकज श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है. जिसके बाद खैर के नए सीओ संदीप दीक्षित को इस घटना की कमान सौंपी गई है.

यूपी पुलिस ने अब तक जिन पांच पुलिस वालों को निलंबित किया है उनमे थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह, दरोगा सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद और कांस्टेबल राहुल यादव को शामिल हैं. वहीं इस घटना को लेकर "एसपी ग्रामीण की अगुआई में एसआईटी बनाई गई है. एक एक्सपर्ट, फॉरेंसिक टीम और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम भी जांच की हिस्सा है. जिसने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद साजिद और उसकी पत्नी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: अलीगढ़ हत्याकांड: हिंसा की आशंका के चलते साध्वी प्राची को पुलिस ने टप्पल जाने से रोका, बोली- इस कदम से आहत हूं

बता दे कि ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा की हत्या को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई इन दरिंदो को कड़ी- से कड़ी सजा में फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं पीड़ित बच्ची के परिवार वालों ने भी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग किया है. ज्ञात हो कि टप्पल में 30 मई को ट्विंकल शर्मा नाम की एक ढाई साल की बच्ची गायब हो गई थी. 2 जून को उसका क्षत-विक्षत उसका उसके शव घर से करीब सौ मीटर दूर एक कूड़े में मिला था.