
सातारा, महाराष्ट्र: देश में किसानों की हालत काफी खराब है. कभी उन्हें मौसम की मार झेलनी पड़ती है तो कभी उन्हें मुलभुत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. सातारा जिले में नाले पर ब्रिज नहीं होने की वजह से किसानों को प्याज बचाने के लिए सिर पर प्याज की बोरी लाकर सीने तक बह रहे पानी से निकलना पड़ रहा है.महाराष्ट्र के खटाव तहसील के पुसेगांव-फलटण मार्ग पर स्थित वेटण नाला क्षेत्र में पुल नहीं होने की वजह से स्थानीय किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.काटेवाडी गांव के आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को अपने खेत से प्याज निकालने के लिए सीने तक पानी में उतरना पड़ रहा है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @zee24taasnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Yavatmal Video: नाला पार कर रहा किसान बैलगाड़ी और बैल समेत पानी में बहा, यवतमाल जिले की घटना
पानी से प्याज को बचाने की जद्दोजहद
Satara Farmers Video | छातीभर पाण्यातून शेतकऱ्यांना बाहेर काढावा लागतोय कांदा... व्हिडिओ व्हायरल
खटाव तालुक्यातील पुसेगाव-फलटण मार्गावरील वेटण ओढ्यावर पूल नसल्याने काटेवाडी शिवारातील शेतकऱ्यांना मोठ्या अडचणींना सामोरे जावे लागत आहे. नेर तलावाच्या पाण्याचा फुगवटा ओढ्यात… pic.twitter.com/lojSgiFyhC
— ZEE २४ तास (@zee24taasnews) July 1, 2025
तालाब का पानी नाले में जमा
नेर तालाब के जलस्तर में वृद्धि के कारण उसका अतिरिक्त पानी वेटण नाले में भर गया है. इस कारण नाले के किनारे जमा प्याज की बोरियां पानी में डूबी हुई हैं. मजबूरीवश किसानों को 14 मज़दूरों की मदद से करीब 400 फीट दूरी तक पानी में चलकर प्याज निकालना पड़ा. एक बोरी बाहर लाने का खर्च लगभग 90 रूपए पड़ा.
जान जोखिम में डालकर मजदूरों ने की मदद
हालांकि मज़दूरों ने जान जोखिम में डालकर मदद की, लेकिन प्याज की कीमत बाज़ार में न मिलने से किसानों में नाराजगी व्याप्त है. उनका कहना है कि मेहनत और खर्च के बाद भी अगर फसल की कीमत न मिले तो यह दोहरी मार है.