Yavatmal Video: नाला पार कर रहा किसान बैलगाड़ी और बैल समेत पानी में बहा, यवतमाल जिले की घटना
Credit - ( Twitter -X )

Yavatmal Video : यवतमाल में जमकर बारिश हो रही है. इस दौरान एक गांव से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ उफनता नाला पार कर रहा है और अचानक वो अपन बैलगाड़ी के साथ पानी में बह जाता है. ये वीडियो यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के उमरी कापेश्वर का है. हालांकि नाले में बहने के बाद थोड़ी दुरी पर दोनों बैल और किसान किनारें पर आ गए, लेकिन बैलगाड़ी के पीछे बांधी गई गाय और उसका बछड़ा नाले के पानी में बह गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @YourMatterz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े :Video: बाढ़ के पानी में डूबने लगी कार, ग्रामीणों ने बचाई कार में सवार लोगों की जान, पुणे के चारोली की घटना

देखें वीडियो :