पुरे महाराष्ट्र में भीषण बारिश हो रही है. जिसके कारण जन-जीवन प्रभावित हो चूका है. अब तक सैकड़ो घरों में पानी भर गया है. कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भीषण बारिश होने के कारण पानी सड़क से बह रहा है, इसके साथ नदी नाले पर बनाएं गए पुल भी पूरी तरह से पानी में डूब चुके है.
ऐसे ही एक डरावना वीडियो चारोली गांव से सामने आया है. जिसमें एक कार बाढ़ के पानी में फंस गई है और बह रही है, इस कार के अंदर लोग भी सवार है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ देर पानी में इधर-उधर कार होने के कारण ऐसा लग रहा है मानों अब ये कार पूरी तरह से डूब जाएंगी और इसमें बैठे हुए शायद ही बच पाएंगे. लेकिन गांव के लोगों ने कार में सवार लोगों की जान बचा ली. ये भी पढ़े :VIDEO: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पुणे में डूब गया मोरया गोसावी गणपति मंदिर; सामने आया कुदरती आफत का डरावना वीडियो
देखें वीडियो :
Car drifts away in Pune's Charoli Budruk village: Riverside residents save car driver's life;
#PuneRain #CarDrowned #ViralVideo #Pune #PuneRain pic.twitter.com/0XBMBuedRs
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 25, 2024
आप देख सकते है की एक जगह जाकर ये कार फंस जाती है और लोग कार में बैठे लोगों को दरवाजा खोलकर बाहर निकलने के लिए कहते है. सामने बड़ा एक गड्डा है ,कार अगर थोड़ी और सामने जाती, तो कार और कार में बैठे लोग भी पानी में डूब जाते. लेकिन ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए लोगों की जान बचाई.