Uttar Pradesh Rain Updates: देश के विभिन्न हिस्सों में आसमान से बरसती कुदरती आफत से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. आलम तो यह है कि पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रही लगातार बरसात के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की सीमा से लगे यूपी के जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) स्थित सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर (Shree Shakumbhari Devi Temple) परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. आलम तो यह है कि आसपास बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और पानी का बहाव इतना तेज है कि वो अपने साथ एक कार को बहाती हुई ले जा रही है. न्यूज एजेंसी एनएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारी बारिश का प्रकोप देखा जा सकता है, जिसमें पानी के तेज बहाव में एक कार बहती हुई दिखाई दे रही है.
देखें वीडियो-
#WATCH उत्तर प्रदेश: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश की वजह से सहारनपुर का सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है, पानी के बहाव में बहती एक कार। pic.twitter.com/nndWUlP3mm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ के संकट से करीब 19 जिले प्रभावित हुए हैं और इन जिलों में मौजूद 922 गांवों के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ प्रभावित कुल गांवों में से 571 गांवों का संपर्क देश और दुनिया से कट सा गया है. आलम तो यह है कि यहां लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. यह भी पढ़ें: Heavy Rain in Dehli: दिल्ली में भारी बारिश से सड़को पर भरा पानी, कई इलाकों में ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट - देखें वीडियो
गौरतलब है कि प्रदेश के अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, कासगंज, कुशीनगर, मऊ, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर इत्यादि जिले बाढ़ प्रभावित हैं. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होती रही तो इन जिलों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 31 अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.