नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) कोरोना महामारी को लेकर पहले से ही परेशान थी. इस बीच दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों की परेशानिया और बढ़ा दी है. हालत यह है कि दिल्ली की सड़को पर पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है. इस बीच लोग गाड़ियों से गुजरने वालों लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान होना पड़ा रहा है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह भारी बारिश को लेकर आंशका जताई थी. मौसम विभाग द्वारा आशंका जाहिर करने के कुछ समय बाद से ही दिल्ली में भारी बारिश हो रही है.
दिल्ली मे भारी बारिश का हाल यह रहा कि मिंटो पुल अंडरपास में पानी भरने की वजह से वहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ट्रैफिक वहां से डायवर्ट करना पड़ा. वहीं दिल्ली के जनपथ इलाके में भी बारिश की वजह से पानी भर गया. यह भी पढ़े: Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव तो कहीं नजर आई लंबी ट्रैफिक
#WATCH Delhi: Waterlogging at Minto bridge underpass after heavy rains. Visuals of traffic being diverted from the submerged road pic.twitter.com/rQABgF9zcz
— ANI (@ANI) August 28, 2020
जनपथ इलाके में पानी भरा:
#WATCH Delhi: Waterlogging at Janpath area after widespread rains in the capital.
Heavy rains lashed several parts of Delhi today. pic.twitter.com/skbaxXSrvL
— ANI (@ANI) August 28, 2020
वहीं कुछ इसी तरफ का हाल दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में देखा गया. भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. जिसकी वजह से पानी के बीच से ही गाड़ियों को गुजरना पड़ रहा है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद इंद्रप्रस्थ इलाके में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/zbSel83SBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
भारी बारिश के कारण दिल्ली के मेट्रो ब्रिज पर पानी भर गया. तस्वीर में देखा जा रहा है कि कुछ गाड़िया पानी में फंसी हुई हैं. वहीं कुछ गाड़िया पानी के बीच चलती हुई नजर आ रही है. मेट्रो ब्रिज पर पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम भी दिखा.
#WATCH दिल्ली: बारिश के बाद मिंटो ब्रिज पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/fSITxlvw8P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
दिल्ली में जहां सुबह से बारिश होने से सड़के पानी से भर गई है. वहीं असम, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में किसनों के बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान हुआ है.