UPSC Exam 2020 New Date: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी
UPSC. प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo Credits: PTI)

UPSC Exam 2020 New Date: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि यूपीएससी (Union Public Service Commission) प्रीलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही मेंस परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 होने को किया जाएगा. यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस खबर के सामने आने के बाद करीब 10 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया, जो यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की नई तारीख की प्रतीक्षा कर रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन वैसे अप्रैल-मई महीने में किया जाता है. साथ ही मेंस परीक्षा  का आयोजन जून में होता है. लेकिन इस बार कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते इसमें देरी हुई है. यह भी पढ़ें-UPSC Prelims Exam 2020: कोरोना वायरस के चलते यूपीएससी की परीक्षा स्थगित, 20 को घोषित होगी एग्जाम की नई तारीख

यूपीएससी परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखें-

उल्लेखनीय है कि यह सिविल सेवा परीक्षा 2020 इससे पहले 31 मई को होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इसे रद्द किया गया था. इसकी सुचना 4 मई को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा में जो पास होगा वह उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होगा. साथ ही जो मुख्य परीक्षा पास होगा उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.