UPSC Prelims Exam 2020: कोरोना वायरस के चलते यूपीएससी की परीक्षा स्थगित, 20 को घोषित होगी एग्जाम की नई तारीख
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPSC Prelims Exam 2020: कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज सब कुछ बंद हैं. इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा 31 को जो आयोजित होने वाली थी वह परीक्षा कोविड-19 के महामारी और देखते हुएस्थगित कर दी गई है. यूपीएससी अधिकारियों के अनुसार अब 20 मई तक स्थ‍ितियों के मूल्यांकन के बाद परीक्षा की नई तिथ‍ि घोष‍ित की जाएगी. बता दें कि अरविंद सक्सेना (Arvind Saxena) की अध्यक्षता में आयोग की एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. यूपीएससी अधिकारियों कीतरफ से यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा 4 मई से शुरू होने वाले दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया.

प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज के ट्वीट के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग की होने वाली परीक्षा स्थगित की जा रही है. वहीं ट्वीट में लिखा है कि 20 तारीख को नई तारीख की घोषणा की जायेगी. यह भी पढ़े: कोविड-19: यूपीएससी के अध्यक्ष, सदस्यों ने एक वर्ष तक मूल वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा छोड़ा

कोरोना के चलते यूपीएससी की परीक्षा स्थगित:

बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा को लेकर इस सप्ताह छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला था, लेकिन वर्तमान संकट को देखते हुए इस प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला किया है. बता दें कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में हर साल लगभग दस लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं. देश भर के 2,500 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने में लगभग 1.6 लाख लोग भाग लेते हैं.