ADMISSION MERIT LIST: 11वीं में एडमिशन लेनेवाले छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट इस तारीख को आएगी सामने, जानें डिटेल्स
(Photo Credits ANI)

मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि जीरो राउंड की पहली मेरिट लिस्ट 8 जून 2025 को जारी की जाएगी. इस साल राज्यभर के छात्रों ने ऑनलाइन मोड में प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन किया है.इस बार प्रवेश प्रक्रिया के तहत 26 मई से 5 जून के बीच रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध थी. इस दौरान कुल 12,71,295 छात्रों ने आवेदन दर्ज कराए.

जिनमें से 12,15,190 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा किया है,वहीं, 11,29,924 छात्रों ने अपने फॉर्म लॉक कर दिए हैं.ये भी पढ़े:Maharashtra Board 10th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट, मंगलवार को हो सकते हैं नतीजे जारी, mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

कोटा आधारित आवेदन की स्थिति

कॅप राउंड के लिए आवेदन: 11,29,932

इनहाउस कोटा के लिए आवेदन: 64,238

मैनेजमेंट कोटा के लिए आवेदन: 32,721

माइनॉरिटी कोटा के लिए आवेदन: 47,578

राज्यभर में स्कूलों और कॉलेजों की भागीदारी

पहले राउंड के लिए 9,435 स्कूल और कॉलेज इस प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. इनकी कुल प्रवेश क्षमता 21,23,040 है. इसमें से 18,97,526 सीटें कॅप राउंड के लिए और 2,25,514 सीटें कोटा आधारित प्रवेश के लिए आरक्षित हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

जीरो राउंड मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख 8 जून 2025 है.जीरो राउंड प्रवेश की अवधि 9 जून से 11 जून है.कॅप राउंड की मेरिट लिस्ट 10 जून है और कॅप राउंड प्रवेश की अवधि 11 जून से 18 जून है.