RRB JE CBT 2 Result 2019 Declared: आरआरबी जेई सीबीटी 2 के परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

RRB JE CBT 2 Result 2019 Declared: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने शुक्रवार को आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 की घोषणा कर दी है. काफी समय से रिजल्ट का वेट कर रहे उम्मीदवारों का अब इन्तजार ख़त्म हो चुका है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 रिजल्ट 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए परीक्षा दी है वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करते समय उम्मीदवार अपने आरआरबी जेई सीबीटी 2 एडमिट कार्ड को साथ जरुर रखें. आरआरबी जेई परीक्षा 2019 की परीक्षा में लगभग 24,92,554 उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी है.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 26 सितंबर को आरआरबी जेई प्रारंभिक उत्तर कुंजी (RRB JE preliminary Answer key) की घोषणा की. उसके बाद अक्टूबर में जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए आरआरबी फाइनल उत्तर कुंजी 2019 (RRB Final Answer Key 2019 for Junior

Engineering test) बोर्ड द्वारा जारी किया गया था. इस साल बोर्ड ने 13,487 पदों की घोषणा की. भारतीय रेलवे ने जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी) [JE (IT)], डिपो मटीरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों के लिए घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Diwali Bumper Lottery 2019 Result: महाराष्ट्र सरकार की स्टेट लॉटरी वेबसाइट lottery.maharashtra.gov.in हुई डाउन, लोग परेशान

ऐसे करें चेक: 

चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

चरण 2: आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 (RRB JE CBT 2 Result 2019) पर क्लिक करें.

चरण 3: एक पीडीएफ टैब खुलने पर उसमें मांगी गई जानकारी भरें यानी अपना रोल नंबर भरें.

चरण 4: अपना आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 डाउनलोड करें और फ्यूचर रिफरेंस के लिए सहेज कर रखें.

इन रिजनल वेबसाइट्स पर भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक:

रिजल्ट के दौरान ज्यादातर वेबसाइट्स क्रैश होने की समस्याएं अक्सर सामने आती रहती हैं, ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप अपने परिणाम नीचे दी गई रिजनल वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं.

RRB Guwahati: www.rrbguwahati.gov.in

RRB Jammu: www.rrbjammu.nic.in

Kolkata: www.rrbkolkata.gov.in

Malda: www.rrbmalda.gov.in

Mumbai: www.rrbmumbai.gov.in

Muzaffarpur: www.rrbmuzaffarpur.gov.in

Patna: www.rrbpatna.gov.in

Ranchi: www.rrbranchi.gov.in

Secunderabad: www.rrbsecunderabad.nic.in

Ahmedabad: www.rrbahmedabad.gov.in

Ajmer: www.rrbajmer.gov.in

Allahabad: www.rrbald.gov.in

Bangalore: www.rrbbnc.gov.in

Bhopal: www.rrbbpl.nic.in

Bhubaneshwar: www.rrbbbs.gov.in

Bilaspur: www.rrbbilaspur.gov.in

Chandigarh: www.rrbcdg.gov.in

Chennai: www.rrbchennai.gov.in

Gorakhpur: www.rrbguwahati.gov.in

Siliguri: www.rrbsiliguri.org

Thiruvananthapuram: www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB JE CBT-2 अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एक्जामिनेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. पास उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट (परीक्षा) पास करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे चिकित्सकीय रूप से इस पोस्ट के लिए फिट हैं और पोस्ट से जुड़े कर्तव्यों को पूरा करने में सक्षम हैं.

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड को शुरू में 'रेलवे सेवा आयोग' के रूप में जाना जाता था, लेकिन जनवरी 1985 में इसका नाम बदलकर रेलवे भर्ती बोर्ड कर दिया गया.