मुंबई: महाराष्ट्र राज्य दिवाली बंपर लॉटरी (Maharashtra State Diwali Bumper Lottery) के आवेदकों में बेचैनी बढती जा रही है. दरअसल महाराष्ट्र दिवाली बंपर लॉटरी 2019 के ड्रॉ (Bumper Lottery Draw) का रिजल्ट जारी करने वाली राज्य सरकार की स्टेट लॉटरी वेबसाइट lottery.maharashtra.gov.in डाउन हो गई है. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र दिवाली बंपर लॉटरी 2019 के नतीजे दिवाली के एक दिन बाद यानि आज शाम 4.30 बजे घोषित किए जाने वाले थे. इसके नतीजों की तारीख का ऐलान बीते 17 अक्टूबर को किया गया था. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार की लॉटरी प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर दिवाली बंपर लॉटरी (Diwali Bumper Lottery) के 6 सीरीज लॉटरी स्कीम के नतीजे जारी होंगे. इसमें जिनमें DI-DA, DB, DC जैसी श्रृंखलाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़े- DDA Housing Scheme 2019 Draw: डीडीए के 18 हजार मकानों के लिए लॉटरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली बंपर लॉटरी की कीमत 200 रुपए थी. हर साल दिवाली से कुछ महीने पहले ही लॉटरी टिकटों की ब्रिकी शुरू होती है. अब तक रिजल्ट नहीं आने की वजह से सभी आवेदकों में बेसब्री बढती चली जा रही है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.