Odisha BSE Class 10th Result Declared: ओडिशा बीएसई कक्षा 10वीं (Odisha BSE Class 10th) के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education), ओडिशा (Odisha) की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (Class 10th Exam Result) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा परिणाम की घोषणा सुबह 10 बजे ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर की जा चुकी है. मंत्री प्रमिला मल्लिक ने औपचारिक रूप से कटक में बोर्ड कार्यालय में परिणाम प्रकाशित किए हैं. नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in, bseodisha.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं और भविष्य के लिए अपने मार्कशीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
ओडिशा बीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित
#Odisha BSE Class 10 results declared; Minister Pramila Mallik formally publishes results at board office in #Cuttack pic.twitter.com/qleGPvax1I
— OTV (@otvnews) May 18, 2023
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- फिर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा.
स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें. यह भी पढ़ें: Odisha BSE Matric Exam Results 2023: ओडिशा बीएसई मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट इस दिन www.bseodisha.ac.in पर होगा जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट को मोबाइल से पाने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से OR10 फॉर्मेट में 5676750 पर एसएमएस करें. इसके बाद बोर्ड की तरफ से एसएमएस के जरिए आपके पंजीकृत नंबर पर रिजल्ट भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि इस साल बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छह लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 10 मार्च से 17 मार्च 2023 तक किया गया था. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद मुमकिन है कि छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक की वजह से रिजल्ट देखने में असुविधा का सामना करना पड़े. ऐसे में आपको थोड़ा संयम बरतते हुए फिर से कोशिश करने की सलाह दी जाती है.