NEET Result 2020 Declared: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, ओडिशा के छात्र शोएब आफताब ने 720 अंको के साथ रचा इतिहास, ntaneet.nic.in पर ऐसे चेक रिजल्ट

किसी ने सही कहा है कि अगर इंसान दिल और पूरी ईमानदारी से मेहनत करे तो उसके सामने पहाड़ भी राई में समान हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही शोएब आफताब (Shoyeb Aftab) ने कर दिखाया. नीट 2020 का परिणाम (NEET exam result 2020) घोषित हो चुका है, जिसमें इस इस साल शोएब आफताब सबसे अव्वल रहें. शोएब आफताब ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर के इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही शोएब आफताब के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल शोएब आफताब NEET परीक्षा में पहले स्थान पर आने वाले ओडिशा (Odisha) के पहले छात्र भी बन गए हैं. इससे पहले किसी ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है.

Close
Search

NEET Result 2020 Declared: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, ओडिशा के छात्र शोएब आफताब ने 720 अंको के साथ रचा इतिहास, ntaneet.nic.in पर ऐसे चेक रिजल्ट

किसी ने सही कहा है कि अगर इंसान दिल और पूरी ईमानदारी से मेहनत करे तो उसके सामने पहाड़ भी राई में समान हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही शोएब आफताब (Shoyeb Aftab) ने कर दिखाया. नीट 2020 का परिणाम (NEET exam result 2020) घोषित हो चुका है, जिसमें इस इस साल शोएब आफताब सबसे अव्वल रहें. शोएब आफताब ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर के इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही शोएब आफताब के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल शोएब आफताब NEET परीक्षा में पहले स्थान पर आने वाले ओडिशा (Odisha) के पहले छात्र भी बन गए हैं. इससे पहले किसी ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है.

शिक्षा Team Latestly|
NEET Result 2020 Declared: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, ओडिशा के छात्र शोएब आफताब ने 720 अंको के साथ रचा इतिहास, ntaneet.nic.in पर ऐसे चेक रिजल्ट
शोएब आफताब बने नीट टॉपर ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

NEET Result 2020 Declared: किसी ने सही कहा है कि अगर इंसान दिल और पूरी ईमानदारी से मेहनत करे तो उसके सामने पहाड़ भी राई में समान हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही ओडिशा के छात्र शोएब आफताब (Shoyeb Aftab) ने कर दिखाया. नीट 2020 का परिणाम (NEET exam result 2020) घोषित हो चुका है, जिसमें इस साल शोएब आफताब सबसे अव्वल रहें. शोएब आफताब ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर के इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही शोएब आफताब के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, शोएब आफताब NEET परीक्षा में पहले स्थान पर आने वाले ओडिशा (Odisha) के पहले छात्र भी बन गए हैं. इससे पहले किसी ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है.

छात्र रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौका मिलता है. 13 सितंबर को यह परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से हुई. परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस महमारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का भी विशेष ध्यान रखा गया. यह भी पढ़ें: NEET Result Date 2020: आज नहीं इस दिन जारी होगा एनईईटी परीक्षा का रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर पढ़ें पूरी डिटेल्स

गौरतलब है कि नीट परीक्षाओं के लिए भी सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए थे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे अधिक ध्यान रखा गया. दिल्ली में 111 केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं पूरे देश में 3862 केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई. दिल्ली में नीट परीक्षा के लिए जहां 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए, वहीं उत्तर भारत में सबसे अधिक 320 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश में थे. महाराष्ट्र में 615 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 322 परीक्षा केंद्र केरल में थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change