NEET PG 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency-NTA) द्वारा मेडिकल कोर्सेज एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद सोमवार शाम 4 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन प्रक्रिया के शुरू होते ही कई उम्मीदवारों ने आवेदन भी कर दिया है. अगर आपने आवेदन किया है, लेकिन उसमें बदलाव करना चाहते हैं और नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, जिन उम्मीदवारों ने एनईईटी पीजी 2020 (NEET PG 2020) परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो अब ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 7 दिसंबर 2019 तक ही अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.
एनटीए (NTA) के अनुसार इस साल से सिर्फ एक ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा होगी, जो कि एनईईटी (NEET) है. इस तरह से अब अखिल भारतीय प्रबंधन अध्ययन संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं नहीं देनी होंगी. इन संस्थानों में प्रवेश एनईईटी के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन साल में सिर्फ एक बार ही किया जाएगा.
NEET PG 2020: क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?
एनटीए द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार अपने आवेदन में इन चीजों को एडिट (बदलाव) नहीं कर सकते हैं.
1- उम्मीदवार का नाम
2- मोबाइल नंबर
3- उम्मीदवार का ईमेल आईडी
4- परीक्षा दिए जाने का शहर
5- राष्ट्रीयता
एनटीए द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार अपने आवेदन में इन चीजों को एडिट (बदलाव) कर सकते हैं.
1- जन्म की तिथि
2- लिंग
3- कैटेगरी
4- शारीरिक विकलांगता स्थिति
5- ईडब्ल्यूएस (EWS) स्थिति यह भी पढ़ें: NEET 2020: शाम 4 बजे से ntaneet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवारों को परीक्षा में बुर्का-हिजाब, किरपान ले जाने की अनुमति, देखें पूरी डीटेल्स
NEET PG 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें -
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 2 दिसंबर 2019
- आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2019
- एडमिट कार्ड- 27 मार्च 2020
- परीक्षा की तिथि- 3 मई 2020
- परिणाम की संभावित तिथि- 4 जून 2020
NEET PG 2020 परीक्षा में उम्मीदवारों को भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करीब 300 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा. कंप्यूटर आधारित टेस्ट द्वारा उम्मीदवारों को इन प्रश्नों के जवाब देने होंगे. नई दिल्ली स्थित एम्स सहित देश के सभी 15 एम्स में 1,207 सीटों और जेआईपीएमईआर पुडुचेरी व कराईकल में 200 सीटों के लिए एनईईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
गौरतलब है कि जो उम्मीदवार एम्स एमबीबीएस और जेआईपीएमईआर एमबीबीएस में जाना चाहते हैं, उन्हें इस शैक्षणिक वर्ष में NEET की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीवविज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में 12वीं कक्षा की परीक्षा को उत्तीण करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.