NEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल कोर्सेज एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सोमवार से शाम 4 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वेबसाइट पर नोटिफिकेशन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मौजूद है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं. नीट का फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर 4 बजे जारी हो चुका है. NTA ने NEET के उम्मीदवारों को बुर्का या हिजाब पहन कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है. इसके अलावा परीक्षा में किरपान लेकर जाने की भी इजाजत है.
उम्मीदवार नीट 2020 के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट 4 जून, 2020 तक जारी होगा. इस बार नीट परीक्षा में सिर्फ भारतीय नागरिक ही एग्जाम दे सकेंगे.
नीट 2020 एंट्रेंस परीक्षा में वे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने 10+2 क्लास पास कर लिया हो या इस साल एग्जाम दे रहे हों. 12वीं के लेवल पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी/बायॉ टेक्नॉलजी होना जरूरी है. उम्र सीमा 31 दिसंबर 2019 तक न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. वहीं SC, ST, OBC NCL, PWD कैटिगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 सालों की छूट दी जा रही है.