श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिविजन के विंटर जोन के 10वीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए है. स्टूडेंट्स JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है.
जम्मू कश्मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई थी. गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर बारहवीं के नतीजों को लेकर खूब अफवाहे उड़ी थी. जिसके बाद बोर्ड ने बयान जारी कर बताया कि 12वीं के नतीजे आने में अभी कुछ दिन और लग सकते है. छात्र अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट jkbose.ac.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.
बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.