Jammu and Kashmir Board Examination 2018: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir State Board of School Education) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जी हां बोर्ड ने ऑफिशल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि छात्र सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि रिजल्ट jkbose.jk.gov.in की जगह jkbose.ac.in पर घोषित किया जाएगा. वहीं बोर्ड ने बताया कि बारहवीं के नतीजों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी.
बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 30 दिसंबर 2018 को 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है. वहीं, बोर्ड की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि बारहवीं के नतीजों में अभी कुछ दिनों का और समय लगेगा.
यह भी पढ़ें- अब पढ़ाई नहीं बनेगी बच्चों की बोझ: 1.5 किलो से ज्यादा नहीं होगा क्लास 1 और 2 का बैग, साथ ही नो होमवर्क
हालांकि छात्र अगर 10वीं कक्षा के नतीजे देखना चाहते हैं तो वो बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट http://www.jkbose.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं. बता दें की सोशल मीडिया पर 12वीं के नतीजों को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह के बाद बोर्ड ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजों को लेकर पहले कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था.