नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को स्कूलों के 12वीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए समय-सीमा 25 जुलाई तक बढ़ा दी. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह जानकारी दी. इससे पहले समय-सीमा 22 जुलाई थी. वहीं, सीबीएसई ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार निजी श्रेणी के उम्मीदवारों (प्राइवेट छात्रों) की परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी. यूजीसी इन छात्रों के परिणाम के आधार पर एडमिशन शेड्यूल को सिंक्रनाइज़ करेगा जैसा कि यूजीसी ने 2020 में किया था. CBSE Results 2021: डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे सीबीएसई के रिजल्ट, ऐसे करें साइन अप
भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा परिणाम तैयार करने में लगे शिक्षक तनाव में हैं. उन्होंने एक सरकारी आदेश में कहा, ‘‘परीक्षा परिणाम तैयार करने की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही शिक्षक तनाव में आ रहे हैं और त्रुटियां कर रहे हैं. वे सीबीएसई को इन गलतियों को सही करने के लिए अनुरोध भेज रहे हैं. सीबीएसई इस लिहाज से स्कूलों और शिक्षकों के सामने आ रहीं समस्याओं से भलीभांति वाकिफ है.’’
UGC and CBSE are looking into the interest of all the students and UGC will be synchronizing admission schedule based on the result of these students as it was done by UGC in 2020: CBSE
— ANI (@ANI) July 21, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘इसे देखते हुए सीबीएसई ने अंतिम तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई करने का फैसला किया है.’’
कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गयी थीं और स्कूलों को दसवीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई द्वारा घोषित अलग वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का इस्तेमाल करते हुए परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम सौंपा गया.
Classes 10, 12 exams for private candidates will be conducted from Aug 16 to Sept 15: CBSE
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2021
हालांकि सीबीएसई ने यह स्पष्ट नहीं किया कि स्कूलों के लिए समय-सीमा बढ़ाने से परिणाम घोषित करने में देरी होगी या नहीं जो 31 जुलाई तक घोषित किये जाने हैं.