CBSE Board Exams 2025 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी किया है. इसके साथ ही स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपने को कहा गया है.
CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. CBSE ने छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की है. पहली बार 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा.
डेटशीट के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
cbsenew/documents/Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024.pdf
जरूरी डिटेल्स
- 10वीं कक्षा: 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेगी.
- 12वीं कक्षा: 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी.
पहला पेपर कौन सा होगा?
- 10वीं कक्षा: पहला पेपर अंग्रेजी का होगा.
- 12वीं कक्षा: पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर होगा, जबकि 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम होगा.
बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने की वजह से ये संभव हो सका है.
बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा. वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे. इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे. साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं छात्रों के परिवार और टीचर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान घूमने का प्लान भी बना सकेंगे.
12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीख को ध्यान में रखकर शेड्यूल तैयार किया गया है, ताकि बोर्ड परीक्षा के बाद उन्हें तैयारी का पर्याप्त समय मिले.