UP Board Exam 2025 Schedule: यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम
Representational Image | ANI

UP Board Exam 2025 Schedule: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2024 से शुरू होकर 12 मार्च 2024 तक चलेंगी. दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड में शुमार यूपी बोर्ड इस बार भी लाखों छात्रों को शामिल करेगा. इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

UPPSC Prelims 2024 Exam Date: UPPSC PCS प्रीलिम्स 2024 का नया शेड्यूल जारी, 22 दिसंबर को होगा एग्जाम.

उत्तर प्रदेश में 2024 में महाकुंभ आयोजित हो रहा है, जिसकी वजह से यह अटकलें थीं कि बोर्ड परीक्षाएं देर से शुरू हो सकती हैं. लेकिन सरकार ने छात्रों के शैक्षणिक भविष्य और शेड्यूल को प्राथमिकता देते हुए परीक्षाओं को समय पर आयोजित करने का निर्णय लिया.

2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 54,38,597 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. 2023 में: 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में छात्रों की संख्या में कमी आई है.

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग 55 लाख छात्र भाग लेंगे. जिसमें हाईस्कूल (10वीं) में 27,40,151 छात्र और इंटरमीडिएट (12वीं) में 26,98,446 छात्र हैं.

बोर्ड की तैयारियां और सुरक्षा इंतजाम

बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा और सुचारू आयोजन की योजना बनाई है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी होगी. साथ ही, छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.