UPPSC Prelims 2024 Exam Date: UPPSC PCS प्रीलिम्स 2024 का नया शेड्यूल जारी, 22 दिसंबर को होगा एग्जाम
Representational Image | PTI

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. पहले परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी, लेकिन उम्मीदवारों के विरोध के बाद इसे बदल दिया गया.

नई तारीख और समय

UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा अब 22 दिसंबर को दो सत्रों में होगी:

  • पहला सत्र: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
  • दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक

यह बदलाव उन छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जो परीक्षा को कई दिनों में आयोजित करने के फैसले से असंतुष्ट थे.

विरोध और बदलाव की वजह

परीक्षा प्रारूप में बदलाव की मांग करते हुए सैकड़ों छात्रों ने प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों का तर्क था कि परीक्षा का पुराना प्रारूप, जिसमें इसे कई शिफ्ट में आयोजित किया जाना था, "अनुचित और असंगत" था.

विरोध के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग को निर्देश दिया कि छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "छात्रों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. उनकी मांगें मानी गई हैं और भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी."