CBSE Result On DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं (Class 10th-12th Result) के नतीजे घोषित कर सकता है. परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राओं को नतीजों के घोषित होने का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 (CBSE Board Exams) के 10वीं और 12वीं के नतीजे एक से दो दिन के अंतराल पर जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे तो परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे, लेकिन नतीजों की घोषणा होते ही छात्र अपने रिजल्ट को तुरंत डिजीलॉकर (Digilocker) पर भी एक्सेस कर सकेंगे. ऐसे में अगर अब तक आपने डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट (Digilocker Account) नहीं बनाया है तो बताए गए सिपंल स्टेप्स को फॉलो करके आज ही आप अपना डिजीलॉकर अकाउंट बना सकते हैं.
देखें ट्वीट-
The much-awaited #CBSE Class X and XII results are #comingsoon and students, you can access them instantly on DigiLocker. So, get ready to celebrate your success with the convenience of DigiLocker. Just create your #DigiLocker Account today! https://t.co/pSvg3mGnPS pic.twitter.com/YGj1HXsYwm
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 11, 2023
डिजीलॉकर पर अकाउंट बनाना काफी आसान है. अगर आप डिजीलॉकर को मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
एंड्रॉइड फोन पर ऐसे बनाए डिजीलॉकर अकाउंट
स्टेप 1- अपने एंड्रॉइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डीजी लॉकर को डाउनलोड करें.
स्टेप 2- मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर आए ओटोपी को दर्ज करें.
स्टेप 4- ओटोपी दर्ज करने के बाद अपने 6 अंकों के पासवर्ड को क्रिएट करें.
स्टेप 5- आपको इस पासवर्ड की जरूरत तब पड़ेगी जब आप डिजीलॉकर का इस्तेमाल करेंगे. यह भी पढ़ें: CBSE Result 2023 Fake Notice: 11 मई को आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें सच
वेबसाइट पर ऐसे क्रिएट करें डिजीलॉकर अकाउंट
अगर आप डिजीलॉकर के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1- सबसे पहले डिजीलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर विजिट करें.
स्टेप 2- होमपेज पर आपको साइन इन और साइन अप का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आपको रजिस्टर्ड यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा.
स्टेप 4- अगर पहली बार अकाउंट बना रहे हैं तो आपको साइन अप वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा, फिर रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा.
स्टेप 6- अकाउंट के वेरीफाई होने के बाद आपको स्क्रीन पर आधार कार्ड की जानकारी दिखाई देगी.
स्टेप 7- अब आपका डिजी लॉकर अकाउंट क्रिएट हो गया है, जिसे आप साइन इन करके लॉगिन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Board Result 2023: सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट इस दिन cbseresults.nic.in पर होंगे जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
डिजीलॉकर का इस्तेमाल आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों, मार्कशीट इत्यादि को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं. सरकार द्वारा डिजीलॉकर को पूर्णत: लीगल करार दिया गया है, इसलिए इस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं. डिजीलॉकर पर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, मार्कशीट जैसे दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. आप भारत सरकार के विभिन्न विभागों और निजी संस्थानों द्वारा जारी किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजीलॉकर पर आसानी से डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं.