CBSE Result 2023 Fake Notice: 11 मई को आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें सच

 CBSE Result 2023 Fake Notice:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं के नतीजे जारी करने वाला है. परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से नतीजों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीबीएसई बोर्ड के नाोटिफ‍िकेशन में दावा किया गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 11 मई 2023 को आएगा. CBSE Board 10th & 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जल्द होंगे जारी, cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट. 

बोर्ड के आध‍िकारिक बयान के मुताबिक यह नोटिफिकेशन फेक है. बोर्ड ने कहा है कि यह दावा झूठा है छात्र आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें. बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्‍ट डेट और टाइम के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है.

फेक नोटिस हुआ वायरल 

छात्र आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें और रिजल्‍ट घोषित होने के बाद CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

उम्मीद है कि सीबीएसई मई के महीने में कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परिणाम 2023 घोषित करेगा. रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी ताजा अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.