नई दिल्ली. सीबीएसई (CBSE) के छात्रों को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं क्लास की परीक्षा (CBSE) में बदलाव करने का फैसला किया किया है। सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं सामाजिक विज्ञान की पेपर में लोकतंत्र एवं विविधता, लोकप्रिय संघर्ष एवं आंदोलन और लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां चैप्टर्स जुड़े प्रश्न नहीं पूछे का निर्णय लिया है. सीबीएसई (CBSE) का कहना है कि साल 2020 में होने वाली 10वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा में लोकतंत्र एवं विविधता चैप्टर से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे। बता दें कि इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार सीबीएसई (CBSE) द्वारा से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसकी जानकारी सभी स्कूलों में दी जाएगी. सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी सर्कुलर जारी कर बताया है कि 10वीं क्लास की पीरियॉडिक टेस्ट में इन चैप्टरों से सवाल पूछे जाएंगे लेकिन बोर्ड परीक्षा (वार्षिक परीक्षा) में इनमें से सवाल नहीं आएंगे. यह भी पढ़े-CBSE 10th,12th result 2019: सीबीएसई के 31 लाख से अधिक छात्र रहें तैयार, मई महीने की इस तारीख को आ सकते हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
सीबीएसई (CBSE) ने यह भी कहा कि यह फैसला छात्रों पर लंबे चौड़े सिलेबस के बोझ को कम करने के लिए लिया गया है.
सीबीएसई (CBSE) के इस फैसले के बाद कुछ शिक्षकों का कहना है कि छात्र इन चैप्टर के प्रति लापरवाह हो जाएंगे और वह इनको गंभीरता से नहीं लेंगे क्योंकि उनको पता है कि ये केवल पीरियॉडिक टेस्ट में आएंगे न की बोर्ड परीक्षा में.