Earthquake in Mizoram: देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार की सुबह मिजोरम (Mizoram) स्थित चंफाई (Champhai) के पास भूकंप के तेज झटकों से एक बार फिर धरती कांप उठी. दरअसल, देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं. शनिवार की सुबह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Dharamshala) से करीब 70 किलोमीटर दूर उत्तर में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद रविवार को मिजोरम के चंफाई के पास भूंकप के झटके महसूस किए गए.
नेशनल फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार, भूकंप रविवार सुबह करीब 7.29 बजे आया और रिक्टर स्केल (Richter scale) पर उसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. हालांकि यहां राहत वाली बात तो यह है कि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर फिलहाल सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें: Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 70km दूर उत्तर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई
देखें ट्वीट-
Earthquake of magnitude 4.6 on the Richter scale occurred near Champhai (Mizoram) at 0729 hours: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) September 20, 2020
इससे पहले भी मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. जुलाई महीने में ही मिजोरम कई बार भूकंप के झटकों से हिल गया था. बताया जा रहा है कि जून से जुलाई के बीच ही कई बार यहां भूकंप आ चुका है. चंपई, सिटुआल, सियाहा और सेरशिप में सबसे अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.2 से 5.5 के बीच रही.