धर्मशाला: देश के कई हिस्सों में लगातार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है. इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह धर्मशाला (Dharamshala) से 70 किलोमीटर दूर उत्तर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप के झटकों की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, शनिवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर धर्मशाला से 70 किलोमीटर दूर उत्तर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटकों के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें: Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई
देखें ट्वीट-
Earthquake of magnitude 2.8 on the Richter scale occurred at 0815 hours, 70kms north of Dharamshala, Himachal Pradesh: National Center for Seismology pic.twitter.com/AoRzF9OV5g
— ANI (@ANI) September 19, 2020
ज्ञात को कि इससे पहले भी कई बार हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. कुछ समय पहले ही में राज्य के चंबा और ऊना में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी थी, लेकिन राहत की बात तो यह है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल के ऊना में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई तीव्रता
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंपीय क्षेत्र (seismic zone) IV और V के अंतर्गत आता है. पिछले कुछ महीनों में राज्य में कई कम तीव्रता वाले भूकंप दर्ज किए गए थे. साल 1905 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बड़े पैमाने पर भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी और इस भूकंप की जद में आने के कारण 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे.