Durga Puja 2020: असम सरकार ने दुर्गा पूजा के लिए जारी की SOP, पंडालों की स्थापना और मूर्ति विसर्जन के लिए दिए दिशा निर्देश
दुर्गा पूजा (Photo Credits: Facebook)

गुवाहाटी: असम सरकार (Assam Govt) ने मंगलवार को कोरोनो वायरस प्रकोप को देखते हुए दुर्गा पूजा उत्सव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की. असम में दुर्गा पूजा समारोहों के लिए दिशा निर्देशों को सूचीबद्ध करते हुए, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि पंडालों को पहले से अनुमति लेनी होगी और पुजारी और कर्मचारी त्योहार के पांचवें दिन COVID-19 परीक्षण से गुजरना होगा. दुर्गा पूजा के पांचवें दिन, पुजारी, सहायक पुजारी, रसोइया और साथ ही समिति के सदस्य COVID-19 परीक्षणों से गुजरेंगे. इन्ही लोगों को विसर्जन के बाद एक बार फिर से COVID-19 टेस्ट करवाना होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सामूहिक विसर्जन या जुलूस की अनुमति नहीं होगी और मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए जिला प्रशासन से 2-3 दिन पहले अनुमति लेनी होगी. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दुर्गा पूजा मंडपों को रात 10 बजे बंद कर दिया जाना चाहिए और रेस्टोरेंट रात 9 बजे बंद होने चाहिए. पंडालों में खुली छतें होनी चाहिए और एक बार में केवल 50 लोगों को ही जाने की अनुमति होगी." Durga Puja Garba 2020: कोरोना वायरस के कारण इस नवरात्रि गुजरात में नहीं होगा कोई गरबा आयोजन, दिशानिर्देश जारी. 

सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य है और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा." सरमा ने कहा, सांस्कृतिक कार्य और प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध है, लेकिन आरती की अनुमति होगी.

स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित होने की दर में लगातार गिरावट आने के बाद संक्रमण के मामलों का ग्राफ नीचे आ रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित होने की दर सितंबर में नौ प्रतिशत से अधिक थी जो चार अक्टूबर तक घटकर 5.8 प्रतिशत रह गई.

सरमा ने कहा, "पिछले सप्ताह संक्रमित होने की दर में लगातार गिरावट दर्ज की गई और सोमवार तक यह घटकर 1.8 फीसदी हो गई." उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण के नए मामलों की संख्या में भी गिरावट आई है, वहीं संक्रमण से मुक्त होने की दर फिलहाल 85 प्रतिशत से अधिक है.