⚡पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 'बोर घाट' में लैंडस्लाइड से भारी जाम
By Vandana Semwal
शुक्रवार शाम को पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पूरी तरह थम गया जब महाराष्ट्र के भोर घाट के पास अमृतांजन ब्रिज के करीब मुंबई की ओर जाने वाली लेन पर भूस्खलन हुआ. यह हादसा ऐसे समय पर हुआ जब लोग वीकेंड की छुट्टियों पर निकल रहे थे.