In Assam, Muslim Youth Raped His Hindu Live-in Partner, Then Kept The Body in Freezer?: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला की निर्वस्त्र लाश फ्रीजर में रखी दिख रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि असम में एक मुस्लिम युवक मोहम्मद साबिर मियां ने अपनी हिंदू लिव-इन पार्टनर काजल के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसे फ्रीज़र में डाल दिया. इस दावे के साथ सोशल मीडिया यूजर्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस तस्वीर को "हर हिंदू लड़की" तक पहुंचाना चाहिए. लेकिन जब इस वायरल दावे की हकीकत की पड़ताल की गई तो सारा मामला फर्जी निकला.
फ्रीजर में लड़की की लाश की वायरल तस्वीर का सच्चाई से नहीं है कोई लेना-देना

क्या निकली सच्चाई?
इस दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर "काजल", "असम" और "फ्रीजर" जैसे कीवर्ड सर्च किए. लेकिन इस तरह की किसी घटना की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के जरिए जांचा गया. इस खोज में 8 फरवरी 2010 की एक रिपोर्ट सामने आई जो वेबसाइट ‘Documenting Reality’ पर प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर ब्राजील की है जहां साओ पाउलो में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को फ्रीजर में छुपा दिया था.
इतना ही नहीं, मार्च 2010 की एक ब्लॉग पोस्ट में भी यही तस्वीर मिली जो ब्राजील की घटना से जुड़ी थी. इससे साफ हो गया कि यह तस्वीर 14 साल पुरानी है और भारत से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
पुराना झूठ फिर से वायरल
असल में यह झूठा दावा पहले भी 2022 में तब फैलाया गया था जब दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की खबरें सुर्खियों में थीं. उसी समय असम पुलिस ने इस वायरल दावे को गलत बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 8 दिसंबर 2022 को पोस्ट किया था कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है और तस्वीर को गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है.
पुलिस ने यह भी कहा था कि जो लोग इस तरह की भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नतीजा क्या निकला?
जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि असम में कोई "काजल" नाम की लड़की के साथ ऐसी कोई दिल दहला देने वाली वारदात नहीं हुई है. वायरल तस्वीर ब्राज़ील की है और करीब 14 साल पुरानी है. सोशल मीडिया पर इसे जानबूझकर नफरत और गुमराह करने के मकसद से फैलाया जा रहा है.













QuickLY