
Amroha Shocker: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. यह घटना 7 फरवरी की रात करीब 3 बजे भीमपुर रेलवे गेट पर हुई, जब वह शख्स शादी से लौट रहा था. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चूर ड्राइवर ने गलती से गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर उतार दिया और करीब 50 मीटर तक चला भी दिया. जब गाड़ी ट्रैक पर फंस गई, तो रेलवे अधिकारियों ने तुरंत एक मालगाड़ी को रोक दिया, जिससे ट्रेन करीब 35 मिनट तक देरी से चली.
रेलवे कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर गाड़ी को ट्रैक से हटाया. इस दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
नशे में धुत शख्स ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ाया SUV
शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार#अमरोहा : 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही कार,रेलवे फाटक पर गेटमैन ने कार से पूरी फैमिली बाहर निकलवाया,रेलवे ट्रैक आ रही मालगाड़ी को भी 35 मिनट तक रेलवे ट्रेक पर रोका,गजरौला रेलवे स्टेशन के भानपुर फाटक का मामला#Amroha #UPNews… pic.twitter.com/CpcBRBsx1I
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) February 9, 2025
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस लापरवाही भरी हरकत पर हैरानी जता रहे हैं. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.