दिल्ली-NCR में 15 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर EPCA ने दिया आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikipedia)

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सभी स्कूल (Schools) 14 और 15 नवंबर को बंद रहेंगे. दरअसल, प्रदूषण (Pollution) के बढ़ते स्तर की वजह से यह आदेश जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से गठित पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण ‘इमरजेंसी’ लेवल (Emergency Level) के करीब पहुंचता देख अगले दो दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया. उधर, गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 14 और 15 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल और परसों (गुरुवार और शुक्रवार) के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.' यह भी पढ़ें- दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- जरूरत पड़ी तो Odd Even की बढ़ा सकते हैं अवधि.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट-

वहीं, प्रदूषण रोधी समिति ईपीसीए ने लोगों को जहां तक संभव हो, बाहर जाने से बचने और घर में रहकर काम करने की सलाह दी है. इसके अलावा ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में ‘हॉट-मिक्स प्लांट्स’ और ‘स्टोन-क्रशर’ पर लगे बैन को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी थी.

बता दें कि बुधवार की रात में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) खराब होने की आशंका है लेकिन यह ‘गंभीर’ श्रेणी तक ही सीमित रहेगा. उधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सदस्य सचिव प्रशांत गर्गवा ने बुधवार को कहा कि इस साल दिल्ली की जहरीली हवा में पराली की बड़ी भूमिका रही और इसका योगदान 44 प्रतिशत पर पहुंच गया.