Viral Video: ठेले पर खीरा खरीद रही महिला के पास जा पहुंचा नन्हा हाथी, सूंड को आगे बढ़ाकर गजराज ने किया ऐसा काम
खीरा लेने ठेले वाले के पास पहुंचा नन्हा हाथी (Photo Credits: Instagram)

Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) का आकार इतना विशाल होता है कि उनसे हर किसी को डर लगता है. खासकर, जब हाथियों का झुंड एकसाथ निकलता है तो उनके रास्ते में आने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथी बेवजह किसी पर हमला नहीं करते हैं, इसलिए उनकी गिनती जंगल के सबसे समझदार प्राणियों में होती है, लेकिन नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की बात ही निराली है. झुंड में रहने वाले नन्हे हाथी अपनी अटखेलियों और शरारतों से लोगों का दिल जीत लेते हैं, इसलिए उनसे जुड़े वीडियो भी खासा पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने झुंड के साथ रास्ते से गुजर रहा नन्हा हाथी ठेले पर खीरा खरीद रही महिला को देखकर उसके पास पहुंच जाता है और सूंड को आगे करके उससे खीरा मांगने लगता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट ग्लोबल नेचर रिजर्व पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 83 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है- बच्चे को खिलाकर उन लोगों ने बहुत अच्छा किया. वहीं दूसरे ने लिखा है- बच्चे को स्नैक्स चाहिए था, जबकि तीसरे ने लिखा है- बेबी हाथी बोल रहा होगा, रुको मम्मा मैं आया. यह भी पढ़ें: Viral Video: गजराज के साथ सड़क से गुजर रहा था नन्हा हाथी, तरबूज खाने के लिए दौड़कर पहुंचा महिला के पास और फिर...

खीरा लेने के लिए ठेले वाले के पास पहुंचा नन्हा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से हाथियों का झुंड गुजर रहा है. वहीं सड़क के किनारे ठेले पर एक शख्स खीरा बेच रहा है और एक महिला उससे खीरा खरीद रही है. तभी हाथियों के झुंड से निकलकर एक नन्हा हाथी महिला और ठेले वाले के पास पहुंच जाता है. वो सूंड आगे बढ़ाता है, जिससे ठेले वाला घबरा जाता है और पीछे हटने लगता है. महिला भी हाथी को देखकर घबरा जाती है, लेकिन वो एक खीरा उठाकर हाथी के बच्चे को पकड़ा देती है, जिसे लेकर नन्हा हाथी आगे बढ़ जाता है.