कनाडा में कपिल शर्मा के नए कैफे पर चली गोलियां, पूरी घटना CCTV में कैद: Video
Gunmen fire at Kapil Sharma's cafe | X

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए रेस्टोरेंट KAP'S CAFE पर हमला हुआ है. यह घटना 9 जुलाई की रात कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में घटी, जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर गोलियां चलाईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सौभाग्य से, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. उस समय कैफे में कुछ स्टाफ मौजूद था, लेकिन सभी सुरक्षित हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

यह हमला कैफे के बाहर लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में देखा गया कि रात के समय कुछ हमलावर एक गाड़ी से उतरते हैं और कैफे की तरफ लगातार गोलियां चलाते हैं. इसके बाद वे फरार हो जाते हैं. पुलिस अब हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सरे पुलिस विभाग ने कहा है कि यह प्राथमिक जांच का मामला है और वे हर दिशा में जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों से भी जानकारी और वीडियो फुटेज साझा करने की अपील की गई है.

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

कपिल शर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस हमले के बाद अभी तक कपिल शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि कपिल ने हाल ही में कनाडा में अपना कैफे खोला था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे.

फिलहाल हमले के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. चाहे वह व्यवसायिक रंजिश हो, गैंग से जुड़ा मामला हो या कोई धमकी. कपिल शर्मा जैसे बड़े सेलेब्रिटी का नाम जुड़ा होने के चलते यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है.