नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) और उससे सटे क्षेत्रों में शुक्रवार यानि आज फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले जुलाई की पहली तारीख को देश की राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ हिस्सों में पिछले दो महीनों में करीब एक दर्जन से अधिक बार भूकंप आ चुका है. 12 अप्रैल से 3 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में लगभग 11 बार भूकंप आ चुके हैं.
इससे पहले आज मिजोरम (Mizoram) के चम्फाई (Champhai) क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया गया जब वहां लोगों ने भूकंप (Earthquake) के झटकों को महूसस किया. भूकंप के झटकों के बाद स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
Earthquake tremors felt in Delhi. pic.twitter.com/asAxQGc1aF
— ANI (@ANI) July 3, 2020
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. वहीं इस भूकंप के कारण अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. दरअसल पूर्वी मिजोरम के चम्फाई इलाके में भूकंप की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले जून महीने में म्यांमार से लगे अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण इमारतों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित 31 ढाचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.