केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस (Unlock 4 Guidelines) जारी कर दी है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि 22 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो शुरू हो जाएगी. इसे लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है. जिसका पालन सभी को सफर के दौरान करना होगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gahlot) ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महानगरों में सामाजिक दूरियां बनी रहे. इसी के साथ मेट्रो में प्रवेश के समय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं सफर के लिए कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा. मेट्रो में सफर के दौरान स्मार्ट कार्ड और भुगतान के अन्य डिजिटल तरीकों का उपयोग किया जाएगा.
शनिवार को गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 (Unlock 4) के लिए गाइडलाइंस जारी की. गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक अनलॉक 4 में मेट्रो सेवा, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों सहित विदेश यात्रा (Permitted by MHA) को अनुमति दी गई है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से लोगों के लिए सेवा शुरू करने के फैसले का स्वागत किया है. राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि मैं खुश हूं कि मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से 7 सितंबर से अपनी सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गई है.
ANI का ट्वीट:-
We will ensure that social distancing is maintained in the metros. Thermal screening of passengers will be done at the entry. No tokens will be issued, smart cards&other digital methods of payment will be used: Kailash Gahlot, Delhi Transport Minister on resumption of metro rail. pic.twitter.com/WTxDIo2ccd
— ANI (@ANI) August 30, 2020
गौरतलब हो कि कोरोना के प्रकोप के बाद दिल्ली मेट्रो का परिचालन मार्च महीने के अंत से बंद है.ऐसे में मेट्रो बंद होने से मेट्रो परिसर के अंदर मौजूद कैफे, गिफ्ट शॉप्स आदी दुकानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इसी के साथ सफर करने वाले मुसाफिरों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि दिल्ली मेट्रो का करीब 389 किलोमीटर का नेटवर्क है और कुल 285 स्टेशन हैं. वहीं 300 से अधिक ट्रेनें हैं जो संचालित होती हैं.