
नई दिल्ली: मार्च के अंतिम सप्ताह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इस बीच कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी, जबकि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, दिल्ली और अन्य मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है.
Delhi Weather: दिल्ली में इस हफ्ते सताएगी गर्मी, 27 मार्च से चलेंगी तेज हवाएं.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जहां उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी हो सकती है, वहीं दक्षिणी राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. दूसरी ओर, दिल्ली, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिससे गर्मी का असर तेज होगा.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
IMD के अनुसार, 25 से 27 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश, जम्मू और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
दक्षिण भारत में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार (26 मार्च) को दक्षिणी राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक, केरल और माहे में बारिश हो सकती है. इसका कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर केरल तक फैला हुआ एक ट्रफ सिस्टम है, जो महाराष्ट्र और कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों से गुजर रहा है. इसके अलावा, 28 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
गर्म और उमस भरे मौसम की चेतावनी
जहां कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है, वहीं देश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बीते कुछ हफ्तों से गर्मी का असर देखा जा रहा है. 25 मार्च को गुजरात में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. 27 और 28 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में उमस भरी गर्मी का असर देखने को मिलेगा.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार (26 मार्च) को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगर तापमान 37 डिग्री तक जाता है, तो यह मार्च का अब तक का सबसे गर्म दिन होगा.
आने वाले दिनों का तापमान पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान बढ़ने वाला है: उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, हालांकि उत्तर प्रदेश में यह प्रभाव कम रहेगा. पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत में अगले 3-4 दिनों में तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मध्य भारत और महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.