दिल्ली के रोहिणी से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली एक और घटना सामने आई है. इस घटना में रोहिणी के एक अस्पताल की पार्किंग में एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ. बलात्कार के आरोप में पुलिस ने सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. महिलाएं कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं. सितंबर महीने में हुए हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लाहर दौड़ गई थी. जगह-जगह आन्दोलन के जरिये आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जाने लगी. यह भी पढ़ें: Gangrape in Balrampur: हाथरस घटना के बाद बलरामपुर में युवती के साथ गैंगरेप, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
सितंबर में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां मेरठ के एक अस्पताल में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा हैवानियत की गई. घटना के बाद आरोपियों ने युवती को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें: गुजरात में दरिंदगी की सारी हदें पार, 19 वर्षीय युवती को गैंगरेप के बाद फांसी पर लटकाया- ट्विटर पर गूंजी इंसाफ की मांग
देखें ट्वीट:
Delhi: Three people, including a security guard, arrested for the alleged rape of a woman in the parking lot of a hospital in Rohini.
— ANI (@ANI) November 3, 2020
पुलिस के अनुसार शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करनेवाली 30 वर्षीय महिला को रात ड्यूटी से लौटते समय तीन युवकों ने कार में अगवा कर लिया. उसे काजी के जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसे घायल अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया.’’दूसरे राज्यों के मुकाबले राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. यहां से महिलाओं और बच्चियों के साथ बर्बरता की घटना अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं.