नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. महामारी की दूसरी लहर भयंकर होती जा रही है. के बीच मरीजों का हाल बेहाल है. दिल्ली में कई अस्पतालों के बाहर मरीजों को अपने परिजनों के साथ इंतजार करते हुए देखा गया है. सही समय पर मरीजों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं होने के चलते मौतों की भी खबरें आ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को पहले की तरह ही छूट दी जाएगी. उच्च न्यायालय का दिल्ली को आज ही 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराने का केंद्र को निर्देश
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक अब अगले 1 सप्ताह तक दिल्ली के सभी बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पहले की तरह ही पूरी तरह से बंद रहेंगे. राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाई समेत जिन व्यापारिक गतिविधियों को आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत लॉकडाउन में छूट दी गई है उनको मिली यह छूट जारी रहेगी.
Lockdown in Delhi is being extended by one week
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 27,047 नये मामले सामने आये. वहीं संक्रमित होने की दर 32.69 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को लगातार नौवां दिन था जब दिल्ली में कोविड-19 से 300 से अधिक मौतें हुईं.
बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 हो गई जिसमें से 10.33 लाख से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं. वहीं मृतक संख्या 16,147 है. दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 99,361 है. जबकि कुल 51,616 मरीज घर पर पृथकवास में ठीक हो रहे हैं. दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 37,223 हो गई है.
उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को शनिवार को निर्देश दिया कि वह दिल्ली को आज ही 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराए या फिर अवमानना कार्रवाई का सामना करे. इसने ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी की वजह से बत्रा अस्पताल में 12 लोगों की मौत का संज्ञान लिया. (एजेंसी इनपुट के साथ)