रक्षा क्षेत्र में भारत ने एक बड़ी डील की है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने भारतीय सेना (Indian Army) के लिए 1,188 करोड़ रुपये की लागत से 4,960 टैंक रोधी गाइडेड मिसाइलें (Anti-Tank Guided Missiles)खरीदने के लिए सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ शुक्रवार को एक करार किया. मंत्रालय ने कहा कि ये मिसाइलें 1,850 मीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम हैं और उन्हें यान आधारित लॉन्चर (Launcher) के साथ ही जमीन से भी दागा जा सकता है. इन्हें तीन वर्षों में सेना के बेड़े में शामिल करने की योजना है. पिछले कुछ महीनों में मंत्रालय ने तीनों सेनाओं की लड़ाकू क्षमताओं (Combat Capabilities) को मजबूत करने के लिए कई खरीद परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया है.
रक्षा डील से संबंधित ट्वीट-
Bharat Dynamics Limited has signed a contract today worth Rs 1188 Crore (including GST) with Ministry of Defence for manufacture and supply of MILAN–2T Anti-Tank Guided Missiles. https://t.co/KPYelL3scB pic.twitter.com/BOcfdlk0dW
— PRO, Hyderabad, Ministry of Defence (@dprohyd) March 19, 2021
बीडीएल इन मिसाइलों को फ्रांस की प्रमुख रक्षा कंपनी एमबीडीए मिसाइल सिस्टम्स से मिले लाइसेंस के तहत बना रहा है. मंत्रालय ने कहा कि इन मिसाइलों को यान आधारित लॉन्चर के साथ ही जमीन से भी दागा जा सकता है और आक्रामक एवं बचाव कार्यों में टैंक रोधी भूमिका के लिए भी तैनात किया जा सकता है.
(भाषा इनपुट)