Nag Anti-Tank Guided Missile: भारत की बड़ी कामयाबी, पोखरण में किया ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
टैंकभेदी मिसाइल- प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर. चीन के साथ बॉर्डर (India-China Border Tension) पर चल रहे तनाव के बीच भारत की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि भारत ने मिसाइल परीक्षण में एक कदम आगे बढाया है. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के पोखरण (Pokhran) में नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Nag Anti-Tank Guided Missile) का सफल परीक्षण हुआ है. इस खास मिसाइल का टेस्ट वॉरहेड पर हुआ है.

ज्ञात हो कि डीआरडीओ ने नाग मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण राजस्थान के पोखरण में गुरूवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर किया है. सबसे खास बात यह है कि यह देशी मिसाइल है. साथ ही भारत द्वारा बनाई गई तीसरे जनरेशन की है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की तरफ से इसे लेकर कई ट्रायल होते रहते हैं. यह भी पढ़ें-हवा में ही दुश्मनों को नेस्तानाबूत करने के लिए भारत ने तैयार किया 'क्विक रिएक्शन मिसाइल', परीक्षण सफल

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2017 से लेकर 2019 के दरम्यान भी नाग मिसाइल के कई ट्रायल हुए हैं. इस टैंक की खासियत यह है इसमें अचूक निशाना लगाने की क्षमता है. साथ ही वजन में हल्की है. दुश्मनों के टैंक सहित वाहनों को सेकंडो में एंटी टैंक मिसाइल खत्म कर सकती है.