
ठाणे, महाराष्ट्र: ठाणे के ऐरोली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना सामने आई है. जहांपर रेलवे स्टेशन के बाहर एक चायनीज फूड वैन के सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया और जिसके कारण वाहन में भीषण आग लगी. इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया.यह हादसा ऐरोली स्टेशन के बाहर, ठाणे-बेलापुर महामार्ग के किनारे खड़ी एक चायनीज फूड वैन में हुआ. अचानक सिलिंडर में विस्फोट हुआ, जिससे वाहन में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वाहन पूरी तरह जल गया. साउंड की तीव्रता के कारण आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:नवी मुंबई: नेरुल में शुभदा पॉलिमर्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
ऐरोली में चायनीज फूड वैन में सिलेंडर हुआ ब्लास्ट
An Incident Of A Cylinder Explosion Occurred Around 8 PM Outside The Airoli Railway Station In A food Stall, On The Thane-Belapur Road. No One Was Injured In The Incident
.
.
.#airoli #thane #cylinderexplosion #mumbainnews pic.twitter.com/rqb0a6zGUJ
— Free Press Journal (@fpjindia) June 11, 2025
फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर पाया आग पर काबू
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, नवी मुंबई फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे यह हादसा हुआ और आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे कोई जान-माल की बड़ी हानि नहीं हुई.
धमाके के बाद इलाके में मची अफरा तफरी
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर मौके पर जमा हो गए. इसके चलते ठाणे-बेलापुर हाइवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रुक गया. सिलिंडर के टुकड़े आसपास के इलाके में फैल गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया.