Cyclone Amphan: कोरोना संकट के बीच मंडराया चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
समुद्री तूफान I प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (Amphan) के निर्माण होने के पूर्वानुमान से प्रशासन अलर्ट हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना डिप्रेशन (Depression) आज (16 मई) शाम तक एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इसके बाद आने वाले 24 घंटों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है. तूफान ‘अम्फान’ से पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में नुकसान पहुंचने की संभावना है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चक्रवात निर्माण के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार के साथ मिलकर विभिन्न उपायों की शुरुआत कर दी है. आईसीजी पोत (ICG Vessels) मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह पर लौटने का निर्देश दे रही हैं. हिंद महासागर में भविष्य में उठने वाले तूफानों का नाम ‘शाहीन’, ‘गुलाब’ और‘अग्नि’ होगा

आईएमडी ने शनिवार को अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीपों पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. जबकि अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं तटीय ओडिशा में 18 मई शाम से हल्की से मध्यम बारिश, जबकि अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 19 मई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 20 मई को उत्तरी ओडिशा तट पर भारी वर्षा हो सकती है. अर्नब, आग, तेज, व्योम, नीर, गती, पिंकू- मौसम विभाग ने 13 देशों में आने वाले 169 चक्रवातों के बताए नाम

उधर, गंगीय पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal) के तटीय जिले में 19 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और 20 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश व कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.