
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई स्थित आईआईटी पवई परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब परिसर में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ सड़क के किनारे दिखाई दिया. जिसके कारण अब लोगों में दहशत फ़ैल गई है.मगरमच्छ को सड़क पर आराम से टहलते हुए देखा गया. ऐसा माना जा रहा है की ये मगरमच्छ पास के पद्मावती मंदिर के तालाब से आया था.
सड़क पर मगरमच्छ का रेंगने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भी डर फ़ैल गया है. बताया जा रहा है की ये घटना रविवार रात 7 से 8 बजे की है. इस मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया X पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Crocodile Spotted in Mithi River: मुंबई में बारिश के बीच BKC के पास मीठी नदी में तैरते दिखा मगरमच्छ, देखने के बाद लोगों के छूटे पसीने!
पवई में दिखाई दिया मगरमच्छ
#Mumbai: A startling incident unfolded on the Indian Institute of Technology (IIT) Powai campus in Mumbai, as a crocodile was spotted roaming on the road. The reptile had escaped from the lake near the Padmavati Temple, Lake Site.#Viral #viralvideo pic.twitter.com/YE6kJ4qqYm
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 24, 2025
मौके पर पहुंचे कर्मचारी अधिकारी
इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की. इस वीडियो में देख सकते है की एक अधिकारी मगरमच्छ का वीडियो बना रहा है. हालांकि मगरमच्छ यहां से निकल चूका है, लेकिन लोगों में डर अब भी बरकरार है.
पहले भी मुंबई और आसपास में निकल चुके है मगरमच्छ
बता दें की इससे पहले भी मुंबई के आसपास मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी है. पिछले वर्ष मीठी नदी में भी मगरमच्छ दिखाई दिया था. इसके बाद मुलुंड की सोसाइटी में भी 9 फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया था. इससे पहले भी कई बार अलग अलग जगहों पर मगरमच्छ दिखाई देने की घटनाएं सामने आई थी.